Seeds of Happiness
(Hindi)
206 में वृक्षारोपण की मेरी यात्रा दस वर्ष की हो जायेगी । पिछले सात वर्षों में,
मैंने कई वृक्षारोपण अभियान चलाए हैं, जिसके दौरान मैंने लगभग 3,50,000
पेड़ लगाए हैं। इसलिए 'स्वच्छ भारत हरित भारत', 'ट्री गणेशा' या 'सत्याग्रह
अगेईन्स्ट पोल्युशन एन्ड क्लायमेटचेनज' जैसे कई जागरूकता अभियानों के माध्यम
से, मैंने दो लाख से अधिक लोगों के साथ बातचीत की है। मेरे वृक्षारोपण
अभियान या जागरूकता अभियान के दौरान, मैंने देखा है कि बहुत से लोग
पेड़-पौघे लगाना पसंद करते हैं । लेकिन विडम्बना ये है कि या तो लोगों को सही
जानकारी नहीं है. या फिर वे गुमराह हैं. कुछ लोगों का यह भी मानना था कि घर
में या उसके आस-पास पेड़-पौधे होने से मच्छर दूर रहेंगे!